शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये लिरिक्स - Shiv Bhola Bhandari Nazar Teri Mujh Par Ho Jaye Lyrics
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये लिरिक्स
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
मेरा घर आँगन भी खुशियों से भर जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
मेरे घर खुशिया हो और तुम आ जाना
मेरे दुःख गम में भी साथ निभाजाना
तेरा हाथ दया का भी मेरे सर पर हो जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
आँखों में अपनी भोले सदा प्रेम भाव रखना
मेरे मन कि माला को शिव शंकर तुम सुनना
कैलाश पे डेरा है अब मेरे दिल में हो जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
विष का प्याला पीकर जग को अमृत दिया है
मै बालक हु तेरा सब कुछ तुमसे लिया है
ॐ नमः शिवाय मंत्र मेरे दिल में छप जाये
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये
bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें