संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार लिरिक्स - Mahakal Sarkar Mere Mahakal Sarkar Lyrics

चित्र
महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार लिरिक्स चिता भस्म से रोज इनका  होता रूप श्रृंगार सभी देवों के महादेवा शंभू सभी देवों के महादेवा हैं  उज्जैन के महाकाल महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार उन्हें चिन्ता नहीं है काल की  जिसपर हो कृपा महाकाल की महाकाल हे बड़े दयालु महाकाल हे बड़े दयालु  करें सबका बेड़ा पार महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार महाकाल को ही बस चाहूं  महाकाल को दिल में बसाऊं महाकाल हे मेरी दुनिया महाकाल हे मेरी दुनिया और वो ही मेरी सरकार महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार भोले का बड़ा दरबार हे  शिव जग के पालन हार महादेव की किरपा से ही महादेव की किरपा से ही चलता हे मेरा परिवार महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार चिता भस्म से रोज इनका  होता रूप श्रृंगार सभी देवों के महादेवा शंभू सभी देवों के महादेवा हैं  उज्जैन के महाकाल महाकाल सरकार मेरे महाकाल सरकार   Mahakal ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-  Mahakal Sarkar Mere Mahakal Sarkar   Singer:-  Sunny albela   Lyrics  :- Sunny albela ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूच...

तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं लिरिक्स - Tere Damaru Ki Dhun Sunkar Tere Darbar Aaya Hu Lyrics

चित्र
तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं लिरिक्स तेरे डमरू की धुन सुनकर  तेरे दरबार आया हूं ।। कृपा करदे मेरे मेरे बाबा ,  कृपा करदे मेरे भोले  में ये अरदास लाया हूं ।। तेरे डमरू की धुन सुनके  तेरे दरबार आया हूं ।। शरण में हूं तेरी बाबा कृपा मुझ पर भी कर देना तेरे दर का दीवाना हूं तेरे दर का दीवाना हूं तेरे दर्शन को आया हूं तेरे डमरू की धुन सुनके  तेरे दरबार हूं तुम ही हो जिंदगी मेरी तुम ही हो हर खुशी मेरी तेरी सेवा में रख लेना तेरी सेवा में रख लेना मैं यह अरदास लाया हूं तेरे डमरू की धुन सुनकर  तेरे दरबार आया हूं यहां भटका वहां भटका में दर-दर ठोकर खाया हूं बड़ी जालिम है यह दुनिया बड़ी जालिम है यह दुनिया में अपनों का सताया हूं तेरे डमरू की धुन सुनकर  तेरे दरबार आया हूं तेरे डमरू की धुन सुनकर  तेरे दरबार आया हूं ।। कृपा करदे मेरे मेरे बाबा ,  कृपा करदे मेरे भोले  में ये अरदास लाया हूं ।। तेरे डमरू की धुन सुनके  तेरे दरबार आया हूं ।। Bholenath ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tere Damaru Ki Dhun Sunkar Tere Darbar Aay...

राम जी की लिला रामायण की वाणी लिरिक्स - Ram ji Ki Lila Ramayan Ki Wani Lyrics

चित्र
रामचरित मानस की सुन लो कहानी लिरिक्स कैसा सुन्दर सपना अपना जीवन होगा  झिलमिल सितारों का आँगन होगा  रिमझिम बरसता सावन होगा  राम जी की लिला रामायण की वाणी  रामचरित मानस की सुन लो कहानी  हुआ कभी ना होगा आगे गौर करो ज्ञानी  राम जी की लिला रामायण की वाणी  रामचरित मानस की सुन लो कहानी  जली स्वर्ण लंका कपि ने जलाई  स्वर्ण जला लेकिन कपि को आंच नहीं आई  हैरत में हो गये असुर अभिमानी  राम जी की लिला रामायण की वाणी  रावन मरा था जिस दिन अशुभ हुआ भारी  ग्रहण पड़ा दसवी के दिन छायी  अंधियारी  सूर्यग्रहण की अमावस प्रमाणि राम जी की लिला रामायण की वाणी  राम जी की लिला रामायण की वाणी  रामचरित मानस की सुन लो कहानी  Ram ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Ram ji Ki Lila Ramayan Ki Wani   Singer:-  वासुदेव जी   Lyrics  :- वासुदेव जी ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भ...

ओ मेरे भोले ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ लिरिक्स - O Mere Bhole o Mere Shankar Bolo Tum Ho Kaha Lyrics

चित्र
ओ मेरे भोले ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ लिरिक्स दिव्य कुंडल हार मुज्वल मस्तकोज्वल लोलितम् गाढ़कुंतल नेत्रमुज्वल चंद्रशीतल भाषितम् । हस्तनिर्मल दंडत्रिशूल भाले कोमल धारीतम् हे शिवा पति पार्वती पति त्राहिमाम् भव सागरम् । हूँ खोजता अपने प्रभु को है कहाँ ना ज्ञान है भोला मेरा भोला ही है पर सब में वो ही महान है त्रिनेत्र माथे चंद्र है वो समझे सबको समान है सब कहते हैं उसको शिवा मेरा तो वो भगवान है ओ मेरे भोले ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ ओ मेरे भोले ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ वो साँस की है लय मेरी मेरे हृदय का वो प्राण है शंकर मेरा दुनिया मेरी मेरा भोला मेरी जान है त्रिशूल संग भुजंग है हम सब में उसकी ही जान है  शंकर मेरा दुनिया मेरी मेरा भोला मेरी जान है कैलाश पे डेरा तेरा है कंठ तेरा विष भरा आँखों से ज्वाला जल रही ये सृष्टि तुझसे ही चल रही बहता है निर्मल जल जटा से रूप तेरा विकराल है आँखों से ज्वाला जल रही जग का करे उद्धार है ओ मेरे भोले ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ ओ मेरे भोले ओ मेरे शंकर बोलो तुम हो कहाँ Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- O Mere Bhole o Mere Shankar ...

मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो लिरिक्स - Mera Sukhi Rahe Pariwar Guru Ji Kripa Karo Lyrics

चित्र
मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो लिरिक्स मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो सदा वसदा रहे घर-बार गुरु जी कृपा करो गुरूजी कृपा करो मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो सदा वसदा रहे घर-बार गुरु जी कृपा करो दिया वर्गी चीज़ ना कोई रब नै आप बनाईयाँ रखन वाली चीज़ ना दिया जमदियाँ होन पराईयाँ जामदियां होन पराईयाँ  शगना वाली मेहंदी लाके डोली विच बिठाइयाँ जिन्ना दे कर्मा विच लिखियाँ उसदे हथ फड़ियां उसदे हथ फड़ियां मेरी बिटिया चली ससुराल गुरूजी कृपा करो एह दा वसदा रहे संसार गुरूजी कृपा करो गुरूजी कृपा करो…. मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो सदा वसदा रहे घर-बार गुरु जी कृपा करो हथ वधा के अपना साड्डे कारोबार चला वे अपनी किरपा दे नाल साढे घर विच बरकत पावी घर विच बरकत पावी घर विच बरकत पावी जो कोई साथो पुल हो जावे साडी पुल पुलावी साडे अंग-संग रवि तू सदा साथो दूर ना जावी साथो दूर ना जावी असी तेरे बाल गोपाल गुरूजी कृपा करो हुन रखना साडा ख्याल गुरूजी कृपा करो गुरूजी कृपा करो…. मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो सदा वसदा रहे घर-बार गुरु जी कृपा करो खुशियां दे विच उमर बिताइए दुःख कदी ना पाई...

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे लिरिक्स - Agar Nath Dekhoge Avagun Humare Lyrics

चित्र
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे लिरिक्स अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥ पतितो को पावन करते कृपानिधि, किए पाप है इस सुयश के सहारे, अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥ हमारे लिए क्यों देर किए हो, गणिका अजामिल को पल में उबारे, अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥ ये माना अधम है अपावन कुटिल है, सबकुछ है लेकिन प्रभु हम तुम्हारे, अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥ अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे, तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥ Ram ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Agar Nath Dekhoge Avagun Humare   Singer:- Pujya Rajan Ji Maharaj   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

आया सावन का पावन मेला लिरिक्स - Aaya Sawan Ka Pawan Mela Lyrics

चित्र
आया सावन का पावन मेला लिरिक्स  भजन तर्ज - श्याम चूड़ी बेचने आया छोडो छोड़ो ये घर का झमेला,  आया सावन का पावन मेला। इस मेले मे गणपति जी आये।  संग मे अपने रिद्धि सिद्धि लाये। देखो कोई न आया अकेला,  आया सावन का पावन मेला। छोडो छोड़ो ये घर का झमेला,  आया सावन का पावन मेला। इस मेले मे ब्रम्हा जी आये।  संग मे अपने ब्रम्हाणी को लाय। देखो कोई न आया अकेला,  आया सावन का पावन मेला। छोडो छोड़ो ये घर का झमेला,  आया सावन का पावन मेला। इस मेले में विष्णु जी आये,  सग मे अपने लक्ष्मी जी लाय देखो कोई न आया अकेला,  आया सावन का पावन मेला। छोडो छोड़ो ये घर का झमेला,  आया सावन का पावन मेला। इस मेले शंकर जी आये।  संग मे अपने गौरा को लाये। देखो कोई न आया अकेला,  आया सावन का पावन मेला। छोडो छोड़ो ये घर का झमेला,  आया सावन का पावन मेला। इस मेले में राम जी आये।  संग मे अपने सीता को लाय। देखो कोई न आया अकेला,  आया सावन का पावन मेला। छोडो छोड़ो ये घर का झमेला,  आया सावन का पावन मेला। इस मेले कृष्ण जो आये,  संग मे अपने राधा को लाये। ...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं