संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम लिरिक्स - Sara Jag Hai Prit Parayi Maa Ka Charan Sukh dham Lyrics

चित्र
सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुख धाम लिरिक्स शत शत वंदन माँ चरणों मे  कोटी कोटी प्रणाम  सारा जग है प्रीत पराई  माँ का चरण सुख धाम  कष्ट पड़े जब देवो पे माँ  तूने लाज बचाई  जब जब पाप बढ़ा धरती पर  रूप बदलकर आई  अष्टभूजी माँ विंध्यवासिनी  दुर्गा तू ही कहाई  पाप नाशिनी मैया करती भक्तों के शुभ काम  सारा जग है प्रीत पराई  माँ का चरण सुख धाम  शस्त्र को धारण करने वाली  जगदंबा तू महान  सिंह वासिनी मैया तू  भक्तों की बढ़ाती शान  सब पर सुख बरसा के मैया  करती दया का दान कष्ट मिटा के दूर करो माँ  काली घटा की शान  सारा जग है प्रीत पराई  माँ का चरण सुख धाम  तेरे चरण धुली तो मैया  सोये भाग्य जगाए  तेरी कृपा दृष्टि से अम्बे  जीवन मे सुख आए  नवदुर्गा नवरूप तेरे  तू शिवशक्ति कहलाये  सुंदर रूप स्वरूपों वाली  सभी जपे तेरे नाम  सारा जग है प्रीत पराई  माँ का चरण सुख धाम  शत शत वंदन माँ चरणों मे  कोटी कोटी प्रणाम  सारा जग है प्रीत पराई ...

दुल्हनियाँ रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनियाँ रे लिरिक्स - Dulhaniya Re Nao Din Bani Maa Dulhaniya Re Lyrics

चित्र
दुल्हनियाँ  रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनियाँ रे लिरिक्स  दुल्हनियाँ रे दुल्हनियाँ  रे  नौ दिन बनी माँ दुल्हनियाँ रे  है सुंदर रूप मोहनिया  है सुंदर रूप मोहनिया रे  दुल्हनियाँ रे दुल्हनियाँ  रे  नौ दिन बनी माँ दुल्हनियाँ रे  प्रथमे दिन माँ शैलपुत्री बैल सवारी बैल सवारी  मैना जिनकी मात ही मंचल  राजकुमारी राजकुमारी  हो बनी शिवशंकर की दुल्हनिया बनी शिवशंकर की दुल्हनिया रे  दुल्हनियाँ रे दुल्हनियाँ  रे  नौ दिन बनी माँ दुल्हनियाँ रे  दूजे दिन माँ ब्रम्हचारिणी  रूप निराला रूप निराला  बाएं कमंडल हाथ दाहिने   जपती माला  जपती माला  मैया  ओढ़े लाल चुनरिया मैया  ओढ़े लाल चुनरिया रे  दुल्हनियाँ रे दुल्हनियाँ  रे  नौ दिन बनी माँ दुल्हनियाँ रे  तीजे दिन माँ चंद्रघंटा रूप तुम्हारा रूप तुम्हारा  महिष मर्दानी मात सिंह पर  हो असवारा हो असवारा  हो दुख संताप हरनिया  हो दुख संताप हरनिया रे  दुल्हनियाँ रे दुल्हनियाँ  र...

हे शंभू सरकार लिरिक्स - He Shambhu Sarkar Lyrics

चित्र
हे शंभू सरकार लिरिक्स हे शंभू सरकार  हमको तेरा ही सहारा है  एक तू ही तो हमारा है  हे शंभू सरकार  कठिनाईया मेरी  तू ही है सुलझाता  बड़ा दातार है  मुश्किल मेरी सुनकर  पल मे ही हल करता  बड़ा करतार है शंभू  जीवन की नैया को मेरी  तूने ही संभाला है  एक तू ही तो हमारा है  हे शंभू सरकार  जो कुछ भी है हासिल  सब कुछ मिला तुमसे  है किरपा आपकी  हर साँस मे सुमिरन  करता है पागल मन  है धुन बस आपकी शंभू  चरणों मे तेरी  मैंने जीवन गुजारा है  एक तू ही तो हमारा है  हे शंभू सरकार  Shiv ji  Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   He Shambhu Sarkar   Singer:-    Gajendra Pratap Singh   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी...

माई नी माई मंदिर मे अपने मुझको बुला एक बार लिरिक्स - Maai Ni Maai Mandir Me Apne Mujhko Bula Ek Baar Lyrics

चित्र
क्या है जमाना क्या है ये नाते  बारिश मे रंग सारे छूटे  तेरा भरोसा तेरा सहारा  बाकी सारे वादे झूठे  तेरे बिन जीवन पतझड़ जैसा  तेरे संग पतझड़ भी है बहार माई नी माई मंदिर मे अपने  मुझको बुला एक बार  धरती न मांगु अम्बर न मांगु  मांगु माँ तेरा प्यार  मांगु माँ तेरा प्यार  तेरे उजाले लौटाऊ कैसे  कैसे उतारू जो तेरा करम है  चौखट पे तेरी रख दु जला के  आँखों के दीपक वो भी तो कम है  मेरे पूरे जीवन पर है  तन मन पर है कण कण पर है  है माँ तेरा उधार  माई नी माई मंदिर मे अपने  मुझको बुला एक बार  धरती न मांगु अम्बर न मांगु  मांगु माँ तेरा प्यार  मांगु माँ तेरा प्यार  मेरी कमाई तू ही है माई  तू ही कृपा है तू ही मेहर है  तेरी नजर है हर वक्त मुझपे  हर वक्त तुझको मेरी फिक्र है  आऊँगा मै शीश झुकाने  तेरे लिए जगराते गाने  खोले रखना द्वार  माई नी माई मंदिर मे अपने  मुझको बुला एक बार  धरती न मांगु अम्बर न मांगु  मांगु माँ तेरा प्यार  मा...

मेरे घर आओ माँ शेरोवली लिरिक्स - Mere Ghar Aao Maa Sherowali Lyrics

चित्र
मेरे घर आओ माँ शेरोवली लिरिक्स जय माता की जय माता की  जय माता की जय माता की  तेरे दर की है शान निराली  मेरे घर आओ माँ शेरोवली  दर्शन दे उपकार तू करदे  खाली पड़े भंडार तू भर दे  अपने भक्तों की कर रखवाली  तू ही दुर्गा तू ही महा काली  है जग की जननी मैया मेरी  अम्बे दुख की हरनी मैया मेरी  मेरी बिगड़ी बना दे मैया मेरी  भव पार लगा दे मैया मेरी  क्या लागे मेरा मैया मेरी  सब कुछ है तेरा मैया मेरी  तू कष्ट मिटा दे मैया मेरी  मेरे भाग्य जगादे मैया मेरी  मै बालक तेरा मैया मेरी  क्या लागे मेरा मैया मेरी  तू ही है दाता मैया मेरी  तू ही भाग्य विधाता मैया मेरी  माँ झोलिया भरदे मैया मेरी  बेघर को घर दे मैया मेरी  मेरी भी सुनले मैया मेरी  सारे दुख हर ले मैया मेरी  तेरे दर से ना जाऊंगा खाली  तू ही दाता मै हु भिखारी  तेरे दर की है शान निराली  मेरे घर आओ माँ शेरोवली  Mata Rani ji  Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Mere Ghar Aao Maa Shero...

मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर लिरिक्स - Meri Aas Tum Ho Mere Bhole Shankar Lyrics

चित्र
मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर लिरिक्स तुम्हें क्या बताए के तूम मेरे क्या हो  मेरी जिंदगी का तुम्ही आसरा हो  जो मर्जी हो तेरी मंजूर है पर  मुझे है तुम्हारी कृपा की जरूरत मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर मुझे है तुम्हारी कृपा की जरूरत हमे जो तुम्हारा सहारा ना मिलता  भंवर मे ही रहते किनारा ना मिलता  किनारा मिलेगा जो तू थामेगा आकर  मुझे है तुम्हारी कृपा की जरूरत मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर मुझे है तुम्हारी कृपा की जरूरत कांटे मिले तो शिकायत ना करना  उसकी कृपा के इशारे समझना  इशारा तुम्हारा तो मंजूर है पर  मुझे है तुम्हारी कृपा की जरूरत मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर मुझे है तुम्हारी कृपा की जरूरत Shiv ji  Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Meri Aas Tum Ho Mere Bhole Shankar   Singer:-    Gajendra Pratap Singh   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता ...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं