श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में लिरिक्स - Shyam Deewano Ne Shyam K Pyar Me Lyrics
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मेरे रश्के कमर
ऐसी महफिल सजाई मजा आ गया
चांद के साए में ऐ मेरे सांवरे
चांद के साए में ऐ मेरे सांवरे
ऐसी मस्ती पिलाई मजा आ गया
हर एक भक्त तो आज मदहोश है ,
यह तेरी ही नजर का तो सब दोष है
तेरे भजनों हम ऐसे खो से गए,
तूने नजरें मिलाई मजा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
हर एक भक्त तो आज मदहोश है ,
यह तेरी ही नजर का तो सब दोष है
तेरे भजनों हम ऐसे खो से गए,
तूने नजरें मिलाई मजा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफिल सजाई मजा आ गया
देखो बाबा भी नजरें मिलाने लगा,
देखकर हमको वह मुस्कुराने लगा
देखा हमने उन्हें मुस्कुराते हुए,
देखो बाबा भी नजरें मिलाने लगा,
देखकर हमको वह मुस्कुराने लगा
देखा हमने उन्हें मुस्कुराते हुए,
फिर गर्दन झुकाई मजा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफिल सजाई मजा आ गया
आज खाटू में आना सफल हो गया
अब दीवानों को अब श्याम मिल ही गया
उसने हाथों से गिन्नी मेरे माथे पर,
आज खाटू में आना सफल हो गया
अब दीवानों को अब श्याम मिल ही गया
उसने हाथों से गिन्नी मेरे माथे पर,
उंगलियां यूं फिराई मजा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफिल सजाई मजा आ गया
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें