जय जय जय बजरंगबली लिरिक्स - Jai Jai Jai Bajarangbali Lyrics

जय जय जय बजरंगबली लिरिक्स

जय जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुमको.
उसकी विपदा पल मे टली
जय जय जय बजरंगबली ।

लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
ऐसी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

रामजी ने संदेशा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता मां की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

सेना ने पूंछ में आग लगाई,
सब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

हनुमत जो कोई तुम्हे धयाता,
उसके दुख कभी निकट ना आता,
कहता है संदीप जलंधरी,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली ॥


Hanuman ji  Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Jai Jai Jai Bajarangbali

 Singer:-  Jonny Sufi

 Lyrics  :- Jonny Sufi

ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
  1. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स
  2. हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स 
  3. जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लेके शिव रूप आना गजब हो गया लिरिक्स
  4. आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है लिरिक्स 
  5. कैसे आयेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया लिरिक्स 
  6. हनुमान लंका जला के चला है लिरिक्स
  7. सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी लिरिक्स 
  8. दुःख में बन्दे ना घबराना पढो हनुमान चालीसा लिरिक्स
  9. मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स
  10. तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स 
  11. मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान लिरिक्स
  12. दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना लिरिक्स
  13. वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसियो रे लिरिक्स
  14. राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स
  15. अंजलि का लाला बड़ा मतवाला हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics