जय जय जय बजरंगबली लिरिक्स - Jai Jai Jai Bajarangbali Lyrics
जय जय जय बजरंगबली लिरिक्स
जय जय जय बजरंगबली,जो भी दिल से पुकारे तुमको.
उसकी विपदा पल मे टली
जय जय जय बजरंगबली ।
लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
ऐसी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
रामजी ने संदेशा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता मां की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
सेना ने पूंछ में आग लगाई,
सब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
हनुमत जो कोई तुम्हे धयाता,
उसके दुख कभी निकट ना आता,
कहता है संदीप जलंधरी,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
उसकी विपदा पल मे टली
जय जय जय बजरंगबली ।
लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
ऐसी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
रामजी ने संदेशा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता मां की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
सेना ने पूंछ में आग लगाई,
सब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
हनुमत जो कोई तुम्हे धयाता,
उसके दुख कभी निकट ना आता,
कहता है संदीप जलंधरी,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
Hanuman ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स
- हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स
- जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लेके शिव रूप आना गजब हो गया लिरिक्स
- आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है लिरिक्स
- कैसे आयेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया लिरिक्स
- हनुमान लंका जला के चला है लिरिक्स
- सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी लिरिक्स
- दुःख में बन्दे ना घबराना पढो हनुमान चालीसा लिरिक्स
- मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स
- तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स
- मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसियो रे लिरिक्स
- राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला लिरिक्स
- अंजलि का लाला बड़ा मतवाला हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें