संदेश

हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे लिरिक्स - Harpal Tumhari Yaad Aati Rahe Raghav Aati Rahe Lyrics

चित्र
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे लिरिक्स हरपल तुम्हारी याद  आती रहे राघव आती रहे तेरी छवि मन को लुभाती रहे हरपल तुम्हारी याद  आती रहे राघव आती रहे फूल लाल कलियों में  तेरी हसी हो बुलबुल के गीतों में  तेरी ख़ुशी हो वाणी तेरे गुण को  गाती रहे राघव गाती रहे तेरी छवि मन को लुभाती रहे हरपल तुम्हारी याद  आती रहे राघव आती रहे जनराजेष की आस यही है  राम मिलान की चाह लगी है  जिव्हा ये नाम गुण  गुनाती रहे राघव गुनाती रहे तेरी छवि मन को लुभाती रहे हरपल तुम्हारी याद  आती रहे राघव आती रहे कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे जो कुछ भी था सब तेरे सहारे नैनो में तेरी छवि समाती रहे तेरी छवि मन को लुभाती रहे हरपल तुम्हारी याद  आती रहे राघव आती रहे shri ram bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Harpal Tumhari Yaad Aati Rahe Raghav Aati Rahe   Singer:- Ankush ji maharaj   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या ग...

मोर पंख वाला मिल गया लिरिक्स - Mor Pankh Wala Mil Gaya Lyrics

चित्र
मोर पंख वाला मिल गया लिरिक्स अकेली गई थी ब्रिज में  कोई नही था मेरे मन में  मोर पंख वाला मिल गया नींद चुराई बंसी बजा के  चैन चुराया सैन चुरा के लगी आस मेरे मन में  गई थी मैं वृंदावन में  बांसुरी वाला मिल गया मोर पंख वाला मिल गया उसी ने बुलाया उसी ने रुलाया  ऐसा सलोना श्याम मेरे मन भाया तेरी बांकी चाल देखी  तेरा मुकट भी देखा टेढ़ी टांग वाला मिल गया मोर पंख वाला मिल गया श्याम प्यारे मुरलीवाले  हम तुम्हारे हो गये   मोर पंख वाला मिल गया बांके बिहारी तुम्हे दिल में बसाऊ तेरे बिन श्याम सुंदर चैन कहा पाऊ लगन लगी तन मन में  ढूंड रही मैं निधि वन में मन को तो मोहन मिल गया  मोर पंख वाला मिल गया Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Mor Pankh Wala Mil Gaya   Singer:-  dinesh goswami   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुन...

मेरे राजा मेरे राम मेरा देश मेरी जान लिरिक्स - Mere Raja Mere Ram Mera Desh Meri Jaan Lyrics

मेरे राजा मेरे राम मेरा देश मेरी जान लिरिक्स जय श्री राम बोलो  जय श्री राम  मेरे राजा मेरे राम  मेरा देश मेरी जान  मेरे शिव है मेरे प्राण  मेरा भारत मेरी शान  गीता से है ज्ञान मिला  रामायण से राम  भाग्य से हिन्दू धर्म मिला   भाग्य से भारत माँ  संत सनातन धर्म का झंडा लहराएगा सुबह श्याम जय श्री राम जय श्री राम  मेरे राजा मेरे राम  मेरा देश मेरी जान  मेरे शिव है मेरे प्राण  मेरा भारत मेरी शान  कण कण कंकड़ शिव बसे है  हर धरनी है गंग समान  हर बच्ची यहाँ राधा है  हर बच्चा कृष्ण समान  संत सनातन धर्म का झंडा लहराएगा सुबह श्याम जय श्री राम जय श्री राम  मेरे राजा मेरे राम  मेरा देश मेरी जान  मेरे शिव है मेरे प्राण  मेरा भारत मेरी शान  रोम रोम में राम है बसते  रक्षा करते वीर हनुमान  वृन्दावन क्या मथुरा यंहा  हर कोई लेता राधा नाम  संत सनातन धर्म का झंडा लहराएगा सुबह श्याम जय श्री राम जय श्री राम  मेरे राजा मेरे राम  मेरा देश मेरी जान  मेरे शि...

भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना लिरिक्स - Bhole Baba Me to Ban Gaya Hun tera hi Deewana Lyrics

भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना लिरिक्स भोलेनाथ तेरा साथ, भोलेनाथ तेरा साथ, चले हाथ में त्रिशूल धर के, कांधे डमरू लटके, भोले को मनाने घर से  अरमानो को धर के, हो भोले बाबा  तूने भेष ये कैसा है बनाया, भोले बाबा मैं तो  बन गया हूँ तेरा ही दीवाना, भोलेनाथ तेरा साथ, भोलेनाथ तेरा साथ, अजी दुनिया की क्या बात  जिसने दिया कभी ना साथ, एक तू ही तो है भोले जिसने  छोड़ा कभी ना हाथ, हो भोले बाबा तेरे नाम का  दीवाना जग सारा, हो भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ  तेरा ही दीवाना, भोलेनाथ तेरा साथ, भोलेनाथ तेरा साथ, अजी डरने की क्या बात  जब भोले तेरा साथ, जब तूने पकड़ा हाथ तो  डरने की क्या बात, हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो  पाया जग सारा, हो भोले बाबा में तो  बन गया हूँ तेरा ही दीवाना, हो भोले बाबा तूने भेष ये  कैसा है बनाया, हो भोले बाबा तेरे नाम का  दीवाना जग सारा, हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो  पाया जग सारा, भोलेनाथ तेरा साथ, भोलेनाथ तेरा साथ, shiv ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Bhole Baba Me to Ban Gaya Hun tera h...

मुझको नंदी बना ले अपना संगी बना ले लिरिक्स - Mujhko Nandi Banale Apna Sangi Bana Le Lyrics

चित्र
मुझको नंदी बना ले अपना संगी बना ले लिरिक्स मुझको नंदी बना ले,  अपना संगी बना ले, अपना बंधी बना ले मेरे भोले, तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला, कल कल थल थल बहता जाऊ  साथ मिले जो तेरा, मुझको गंगा बना ले अपनी जटा में बसा ले, मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले.. मुझको नंदी बना ले, अपना संगी बना ले, अपना बंधी बना ले मेरे भोले.. तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना, तेरा नाम बस अपना लागे बाकी सब बेगाना, मुझको डमरू बना ले भोले बांध बांध बजा दे, सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले. मुझको नंदी बना ले, अपना संगी बना ले, अपना बंधी बना ले मेरे भोले.. हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ, तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ, मुझको भस्म बना ले भोले अनग से लगा ले, मन अघोरी बना दे मेरे भोले.. मुझको नंदी बना ले, अपना संगी बना ले, अपना बंधी बना ले मेरे भोले.. Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Mujhko Nandi Banale Apna Sangi Bana Le   Singer:- Shekhar Jaiswal   Lyrics  :-Lucky Hundal ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि म...

गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी लिरिक्स - Gaura Ji Ko Lene Aye Mere Bholenath Ji Lyrics

गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी लिरिक्स सजे है अंबर सजी है धरती  सजी पुरी आकाश जी  गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी  घुंघट में चंदा सी लगे मेरी मैया पार्वती मन मोहक सा रूप है लगे मेरे भोलेनाथ की मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी गौरा जी को लेने आये मेरे भोलेनाथ जी सजे है काशी सजी उज्जैनी सजी पुरी कैलाश जी गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी थामा हाथ मा गौरा का मेरे भोलेनाथ ने बचन दिया है साथ रहेंगे हर मुश्किल हालत में मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी सजी हिमाचल सजी हिमालय सजी पुरी बरात जी गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी सात फिरो से आज बनेगी पार्वती भोलेनाथ की पुष्प की वर्षा देव करे है नमन करे हर बार जी मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी सजे है अंबर साजी है धरती सजी पुरी आकाश जी गौरा जी को लेने आए Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Gaura Ji Ko Lene Aye Mere Bholenath Ji   Singer:- Ankita Dash ,Jeetu Sharma   Lyrics  :-Jeetu Sharma ऐ...

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स - Aao Meri Sakhiyo Mujhe Mehndi Laga Do Lyrics

चित्र
आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो, मेहँदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो , मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो , सतसंग मे मेरी बात चलायी , सतगुरु ने मेरी किनी सगाई , उनको बूला के हथलेवा तो करा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो , ऐसी ओडु चुनरी जो रंग नाही छूटे , ऐसा वरु दूल्हा जो कबहू ना छूटे , अटल सुहाग वाली बिंदिया लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो, ऐसी पह्नु चूड़ी जो कभ हु न टूटे, प्रेम प्रीती धागा कभ हु न छूटे, आज मेरी मोतियों से मांग तो भरा दो, सूंदर सजा दो मुझे मेहँदी तो लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो, भक्ति का सुरमा मैं आख मे लगाउंगी | दुनिया से नाता तोड़ मैं उनकी हो जाउंगी | सतगुरु को बुला के फेरे तो पडवा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो || बाँध के गुन्ग्रू मै उनको रीझुंगी | ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी | सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो || Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Aao Meri Sakhiyo Mujhe Mehndi Laga Do   Singer:- बृज रस अनुरागी पून...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं