वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे लिरिक्स - Vatan Ke Siwa Kuch Na Chahat Karenge Lyrics

वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे

वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे

कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे


ओ अमर शहीद मेरी सांसो में हो तुम

ओ अमर शहीद मेरे ख्वाबो में हो तुम

तेरे बलिदान पे तो  बोल मेरे हैं कम

गर्व से भरा है सींना आंख मेरी हैं नम

देश का हर इक इक.. इंसां कहेंगे

कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे


ऊंचा तिरंगा तेरा स्थान रहेगा

दुनिया मे भारत का नाम रहेगा

माँ पिता भाई बहना का मान रहेगा

पत्नी के दिल मे भी अभिमान रहेगा

भगतसिंह सुभाष मरके..ज़िंदा रहेंगे

कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे

 

सभी देशवासी हैं हां साथ तेरे

भूलेंगे ना हम एहसान तेरे

करू मैं गुजारिश सुनो भाई बहना

शहीदों के घर को रक्खो,जैसे हो गहना

ये वादा किया तो वो.. जोश से लड़ेंगे

कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे


वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे भजन लिरिक्स 

Vatan Ke Siwa Kuch Na Chahat Karenge Bhajan Lyrics 

Singer & Lyrics - Mukesh Kumar

ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics