आया तेरे दर पर दीवाना भजन लिरिक्स - Aaya Tere Dar Par Diwana Bhajan Lyrics

आया तेरे दर पर दीवाना भजन लिरिक्स

आ आ आ आ आ आ आजो बंदिशें थी 
ज़माने की तोड़ आया हूँ
मैं तेरे वास्ते दुनियाँ को छोड़ आया हूँ

आया तेरे दर पर दीवाना, 
आया हो आया आया हो आया 
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, 

तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, 
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा, तेरा दीवाना, दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा, तेरा दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, आया तेरे दर पर दीवाना

ये है तेरा ही सौदाई, ये है तेरा ही शाहदायी
ये है तेरा ही सौदाई, ये है तेरा ही शाहदायी
तेरे इश्क़ मे है इसे मर जाना
आया तेरे दर पर दीवाना, आया तेरे दर पर दीवाना

तेरा जलवा जो पाऊँ, मैं हर गम भूल जाऊं
तेरा जलवा जो मैं पाऊँ, मैं तो हर गम भूल जाऊं
ये आँसू जो है बहते, बस इतना है ये कहते
कहाँ तू और कहाँ मै, पराया हूँ यहा मै
आ करम इतना अगर हो, के मुझ पर इक नज़र हो
करम इतना अगर हो, के मुझ पर इक नज़र हो
करम इतना अगर हो, के मुझ पर इक नज़र हो
जान ओ दिल वार दूँ मै, ज़िंदगी हार दूँ मैं
जैसे शमा पे मरता है परवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, 
आया तेरे दर पर दीवाना

तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, 
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा, तेरा दीवाना, दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा, तेरा दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, आया तेरे दर पर दीवाना

ये जमी जब ना थी ये जहाँ जब ना था 
चाँद सूरज ना थे आसमा भी ना था 
राजे हक़ भी किसी का गया जब ना था 
जब ना था कुछ यंहा था मगर तू ही तू 
तू ही तू तू ही तू  तू ही तू 

तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना


आया तेरे दर पर दीवाना भजन लिरिक्स - Aaya Tere Dar Par Diwana Bhajan Lyrics 

Song

Aaya Tere Dar Par Diwana Bhajan

Singer

-  

Lyrics

-  

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics