मेरी बिटिया चली है ससुराल श्याम तू संभाल इसको लिरिक्स - Meri Bitiya Chali Hai Sasural Shyam Tu Sambhal Isko Lyrics
मेरी बिटिया चली है ससुराल श्याम तू संभाल इसको लिरिक्स
मेरी बिटिया चली है ससुरालश्याम तू संभाल इसको
जैसे पाला है यूँ आगे भी तू पाल
श्याम तू संभाल इसको
बांहो का ये झूला मैंने जिसको झुलाया है
आज ये ही समझा हूँ धन वो पराया है
रखा पलकों में सालों साल
श्याम तू संभाल इसको
मेरी बिटिया चली है ससुराल
श्याम तू संभाल इसको
जसि लाड़ली की करी हर ज़िद पूरी है
आज चली जायेगी ये कैसी मजबूरी है
हाल मेरा तो हुआ है बेहाल
श्याम तू संभाल इसको
मेरी बिटिया चली है ससुराल
श्याम तू संभाल इसको
अपनी कृपा में इसको भी रख लेना तू
मेरी पूजा पाठ का भी फल इसे देना तू
होने देना नहीं बांका एक बाल
श्याम तू संभाल इसको
मेरी बिटिया चली है ससुराल
श्याम तू संभाल इसको
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें