चल री सखी वृंदावन लिरिक्स - Chal Ri Sakhi Vrindawan Lyrics
चल री सखी वृंदावन लिरिक्स
देखो राधा कृष्ण की धरति,कितना सुंदर धाम पे है..
भुमि पे बैकुंठ यही है,
यही बसे मेरे प्राण है
पंछी पुकारें राधा राधा
यमूना पुकारे कृष्ण नाम हैं
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
यमुना तट पर,राधा के संग,
कृष्ण ने जग को प्रेम सिखाया…
हर मंदिर से ,हर मूरत से
भटके मन को रस्ता दिखाया।
मदन मोहन जी, गोविंद देव जी
गोपीनाथ और राधारमन
इनकी तरह चंद्रोदय मंदिर
कहने चला, कृष्ण गाथा महान…
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
ये चंद्रोदय धाम हमारा,
बस जाएगा सब के मन में
विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर,
होगा हमारे वृंदावन में…।
आओ भक्तों साथ मिले हम
चंद्रोदय का करे निर्माण,
ऐसी अनोखी भक्ति का
इतिहास करेगा सदा बखान
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
इनकी तरह चंद्रोदय मंदिर
कहने चला, कृष्ण गाथा महान…
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
ये चंद्रोदय धाम हमारा,
बस जाएगा सब के मन में
विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर,
होगा हमारे वृंदावन में…।
आओ भक्तों साथ मिले हम
चंद्रोदय का करे निर्माण,
ऐसी अनोखी भक्ति का
इतिहास करेगा सदा बखान
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
- तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है लिरिक्स
- बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो लिरिक्स
- दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका लिरिक्स
- बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई लिरिक्स
- श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया लिरिक्स
- तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स
- कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना लिरिक्स
- वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का लिरिक्स
- कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स
- नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स
- तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा लिरिक्स
- करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे लिरिक्स
- तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स
- राधा के तुम ही हो सांवरे लिरिक्स
- कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है लिरिक्स
Radha Rani ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें