मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स - Mujhko Hai Vishvas Ki Mera Shyam Daud Kar Aayega Lyrics
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स
ये मुझे नहीं है दूर, तेरी अर्जी सुनेगा जरुर।जब भी मन घबराता हो, जब गम का बादल छाएगा,
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा,
बंद जब दरवाजे सारे, कुछ भी समझ ना आएगा,
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा।।
झूठी है सब चीज जगत में, सब एक झूठा सपना है,
अपनों को तो देख लिया, अब ये ही मेरा अपना है,
याद इसे दिल से कर के, दो आंसू अगर बहाएगा,
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा।।
जीवन तो कभी सुख की छांव, कभी तपती एक दोपहरी है,
होता है इंसाफ हमेशा, इसकी एक कचहरी है ,
तुरंत फैसला होगा अगर, सांची फरियाद सुनाएगा,
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा।।
काहे कोना धीर-धरे, काहे को इतना उदास है,
खाटू चाहे दूर भले, पर खाटू वाला पास है,
मुश्किल में अपने बाबा को, अपने साथ खड़ा ही पाएगा,
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा,
जब भी मन घबराता हो, जब गम का बादल छाएगा,
बंद जब दरवाजे सारे, कुछ भी समझ ना आएगा,
मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा।।
- आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स
- सारी दुनिया मे आनंद छायों कान्हा को जनम दिन आयो लिरिक्स
- बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स
- म्हारो नटवर नन्द किशोर लिरिक्स
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै लिरिक्स
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो लिरिक्स
- एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये लिरिक्स
- जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स
- श्याम माखन चुराते चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है़ं लिरिक्स
- दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है लिरिक्स
- चल री सखी वृंदावन लिरिक्स
- चलो वृंदावन चलते हैं लिरिक्स
- नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार लिरिक्स
Radha Krishna ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें