नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार लिरिक्स - Nain Mile Jo Girdhar Se Ho Jata Hai Uddhar Lyrics
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार लिरिक्स
ले चलना ले चलना मोरे सांवरिया दरबार में,ले चलना ले चलना मोरे गिरजा के पावन धाम में ।
तन के प्रेमी मन के प्रेम को कहा कभी पहचानेंगे,
मन में जीने के पाप भरा ओ प्रेम भला क्या जानेंगे,
मीरा जैसा भजन करें और गोपियों सा प्यार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा होता बारंबार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार।।
रूप रंग और बन के सुंदर उनके धाम को जाता है,
धन दौलत और यशोदा से सांवेर को रिझाते हैं,
जो पावन मन से हरि जपे हो हृदय का हो श्रिंगार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा होता बारंबार,
चैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार।।
ले चलना ले चलना मोरे सांवरिया दरबार में,
ले चलना ले चलना मोरे गिरजा के पावन धाम में।।
श्याम तेरा जब नाम भी ले तो नैना स्वता भर आते हैं,
शरण में तुम्हारी जो आए उसके संकट मिट जाते हैं,
जिस पर कृपा हो तेरी उसका हो जाए बेड़ा पार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा होता बारंबार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार।।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा । कृष्णा, कृष्णा हरे हरे ।
हरे रामा ,हरे रामा । रामा ,रामा हरे हरे ।।
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार।।
रूप रंग और बन के सुंदर उनके धाम को जाता है,
धन दौलत और यशोदा से सांवेर को रिझाते हैं,
जो पावन मन से हरि जपे हो हृदय का हो श्रिंगार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा होता बारंबार,
चैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार।।
ले चलना ले चलना मोरे सांवरिया दरबार में,
ले चलना ले चलना मोरे गिरजा के पावन धाम में।।
श्याम तेरा जब नाम भी ले तो नैना स्वता भर आते हैं,
शरण में तुम्हारी जो आए उसके संकट मिट जाते हैं,
जिस पर कृपा हो तेरी उसका हो जाए बेड़ा पार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा होता बारंबार,
नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार।।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा । कृष्णा, कृष्णा हरे हरे ।
हरे रामा ,हरे रामा । रामा ,रामा हरे हरे ।।
- ओह कान्हा रे मेरी नईया तू ही पार लगाना रे लिरिक्स
- मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स
- एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स
- तेरी मुरली की धुन सुनके लिरिक्स
- हरी शरण आने के बाद लिरिक्स
- यशोदा का नंदलाला ब्रिज का उजाला हैं लिरिक्स
- आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स
- सारी दुनिया मे आनंद छायों कान्हा को जनम दिन आयो लिरिक्स
- बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स
- म्हारो नटवर नन्द किशोर लिरिक्स
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै लिरिक्स
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो लिरिक्स
- एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये लिरिक्स
- जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स
- श्याम माखन चुराते चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है़ं लिरिक्स
- दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है लिरिक्स
- चल री सखी वृंदावन लिरिक्स
- चलो वृंदावन चलते हैं लिरिक्स
Radha Krishna ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें