लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में लिरिक्स - Lal Phoolo ki Aayi Hai Bahar Maiya Tere Mandir Me Lyrics
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में लिरिक्स
लाल फूलों की आई है बहारमैया तेरे मंदिर में
फुल चढ़ाने को गणपति आए,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,
होके मूषक सवार
मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
लाल फूलों की आई है बहार
मैया तेरे मंदिर में
फुल चढाने को ब्रम्हा जी आए,
संग में अपने ब्रम्हाणी को लाए,
होक हंस सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,
संग में अपने लक्ष्मी को लाए,
हो के गरुड़ सवार
फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,
संग में अपने लक्ष्मी को लाए,
हो के गरुड़ सवार
मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
लाल फूलों की आई है बहार
मैया तेरे मंदिर में.
फुल चढ़ाने को शंकर जी आए,
संग में अपने गौरा माँ को लाए,
होके बैल सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
फुल चढ़ाने को शंकर जी आए,
संग में अपने गौरा माँ को लाए,
होके बैल सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
मैया तेरे मंदिर में.
फुल चढाने को राम जी आए,
संग में अपने सीता माँ को लाए,
होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
फुल चढाने को राम जी आए,
संग में अपने सीता माँ को लाए,
होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढाने को कान्हा जी आए,
संग में अपने राधा को लाए,
होक मोर सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
फुल चढाने को कान्हा जी आए,
संग में अपने राधा को लाए,
होक मोर सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार
मैया तेरे मंदिर में
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें