सुन राधिका दुलारी मै हूँ द्वार का भिखारी लिरिक्स - Sun Radhika Dulari Mai hu Dwar Ka Bhikhari Lyrics
सुन राधिका दुलारी मै हूँ द्वार का भिखारी लिरिक्स
सुन राधिका दुलारीमै हूँ द्वार का भिखारी
तेरे श्याम का पुजारी
एक पीड़ा है हमारी
हमें श्याम न मिला
हम सोचते थे कान्हा कही
कुंजन में होगा,
देता है कन्हाई जिसे
अभी तो मिलन का हमने
सुख नहीं भोगा
सुनके प्रेम कि परिभाषा
मन में बंधी थी जो आशा
आशा भई रे निराशा,
झूटी दे गया दिलाशा
हमें श्याम न मिला.
सुन राधिका दुलारी
मै हूँ द्वार का भिखारी
तेरे श्याम का पुजारी
एक पीड़ा है हमारी
हमें श्याम न मिला
मन में बंधी थी जो आशा
आशा भई रे निराशा,
झूटी दे गया दिलाशा
हमें श्याम न मिला.
सुन राधिका दुलारी
मै हूँ द्वार का भिखारी
तेरे श्याम का पुजारी
एक पीड़ा है हमारी
हमें श्याम न मिला
देता है कन्हाई जिसे
प्रेम कि दिशा
सब विधि उसकी
सब विधि उसकी
लेता भी है परीक्षा
ओ कभी निकट बुलाये,
ओ कभी निकट बुलाये,
कभी दूरियाँ बढ़ाये,
कभी हषायें रुलाये
कभी हषायें रुलाये
छलिया हाथ नहीं आये
हमें श्याम ना मिला
हमें श्याम ना मिला
सुन राधिका दुलारी
मै हूँ द्वार का भिखारी
तेरे श्याम का पुजारी
एक पीड़ा है हमारी
हमें श्याम न मिला
मै हूँ द्वार का भिखारी
तेरे श्याम का पुजारी
एक पीड़ा है हमारी
हमें श्याम न मिला
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै लिरिक्स
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो लिरिक्स
- एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये लिरिक्स
- जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स
- श्याम माखन चुराते चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है़ं लिरिक्स
- दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है लिरिक्स
- चल री सखी वृंदावन लिरिक्स
- चलो वृंदावन चलते हैं लिरिक्स
- नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार लिरिक्स
- मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स
Radha Krishna ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें