ले तो आए हो कान्हा गोकुल के गांव में लिरिक्स - Le To Aaye Ho Kanha Gokul Ke Gao Me Lyrics
ले तो आए हो कान्हा गोकुल के गांव में लिरिक्स
ले तो आए हो कान्हागोकुल के गांव में
मुरली की तान
सुनाया करना
मोहना मोहना...
मोहना मोहना...
सांवरा सांवरा...
कान्हा बिन अब तो
रहा नही जाए,
मन ये मेरा कहा दौड़ा दौड़ा जाए
क्या है जतन
मेरे किशन तू बता दे जरा
रस्ता निहारो कान्हा
बैठे तेरे राह में
हमको भी दरस
हमको भी दरस
दिखाया करना
सांवरा सांवरा
मोहना मोहना
ले तो आए हो कान्हा
सांवरा सांवरा
मोहना मोहना
ले तो आए हो कान्हा
गोकुल के गांव में
मुरली की तान
मुरली की तान
सुनाया करना
माया ना मांगू,
मैं तो मोती ना मांगू,
लम्बी जीवन की मैं तो
माया ना मांगू,
मैं तो मोती ना मांगू,
लम्बी जीवन की मैं तो
ज्योति ना मांगू,
मांगू तो बस
मांगू तो बस
इतना कि तू मेरे साथ रहे
जीवन की हर पल तू साथ रहे
छोटी से अर्ज मेरी
छोटी से अर्ज मेरी
सुन लो कन्हैया
चरणों की छाव में
चरणों की छाव में
बिठाये रखना
सांवरा सांवरा
मोहना मोहना
सांवरा सांवरा
मोहना मोहना
ले तो आए हो कान्हा
गोकुल के गांव में
मुरली की तान
मुरली की तान
सुनाया करना
सुन लो कन्हियाँ
एक विनती हमारी,
हरलो अभी से
हरलो अभी से
सारी विपदा हमारी
बस हमको याद रहे
बस हमको याद रहे
एक तेरा नाम
तेरा नाम ओ मेरे श्याम
तेरा नाम ओ मेरे श्याम
तो घनश्याम
रटते रहे हम तेरा नाम हमेशा
नैया को पार लगाए रखना
रटते रहे हम तेरा नाम हमेशा
नैया को पार लगाए रखना
सांवरा सांवरा
मोहना मोहना
मोहना मोहना
ले तो आए हो कान्हा
गोकुल के गांव में
मुरली की तान
मुरली की तान
सुनाया करना
- सारी दुनिया मे आनंद छायों कान्हा को जनम दिन आयो लिरिक्स
- बरसाना है प्यार हमारा वृन्दावन है प्राण हमारा लिरिक्स
- म्हारो नटवर नन्द किशोर लिरिक्स
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै लिरिक्स
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया न करो लिरिक्स
- एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये लिरिक्स
- जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स
- श्याम माखन चुराते चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है़ं लिरिक्स
- दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है लिरिक्स
- चल री सखी वृंदावन लिरिक्स
- चलो वृंदावन चलते हैं लिरिक्स
- नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार लिरिक्स
- मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स
Radha Krishna ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें