संदेश

ॐ कार स्वरूपा सद्गुरू समर्था लिरिक्स - Omkar Swarupa Sadguru Samartha Lyrics

चित्र
ॐ कार स्वरूपा सद्गुरू समर्था  लिरिक्स ॐ कार स्वरूपा सद्गुरू समर्था अनाथांच्या नाथा तुझ नमो….. || धृ || नमो मायबापा गुरुकृपाधना,  तोडीया बंधना मायामोहा मोहजाळ माझे कोण नीरशील तुझविण दयाळा सद्गुरुराया….. || १ || ॐ कार स्वरूपा सद्गुरू समर्था अनाथांच्या नाथा तुझ नमो…..   सद्गुरुराया माझा आनंदसागर,  त्रैलोक्य आधार गुरुराव गुरुराव स्वामी असे स्वयंप्रकाश ज्यापुढे उदास चंद्ररवी, रवी, शशी,  अग्नी, नेणती रूप स्वप्रकाश रुपा नेणे वेद…. || २ || ॐ कार स्वरूपा सद्गुरू समर्था अनाथांच्या नाथा तुझ नमो…..   एका जनार्दनी गुरुपरब्रम्,  तयाचे पै सदामुखी || ३ || ॐ कार स्वरूपा सद्गुरू समर्था अनाथांच्या नाथा तुझ नमो….. || धृ || Ganesh Bhagwan Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Omkar Swarupa  Sadguru Samartha    Singer:-  Suresh Wadkar   Lyrics  :- Sant Eknath ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भ...

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा लिरिक्स - Aisa Kya Kam Kiya Hamne Tera Lyircs

चित्र
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा लिरिक्स ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया इस जमाने में मै अकेला था तेरी माया के रंग में खेला था तेरी माया ना सताये उसको जिसको अपना तू ने मान लिया ऐसा क्या काम किया… इस जमाने में कौन अपना है इसे बस वक़्त ही बताता है वक़्त वक़्त पर तूने मेरा साथ दिया क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया ऐसा क्या काम किया… दीन दुखियों का तू सहारा है डूबती नाव का किनारा है तेरी एक नज़र जिसपे पड़ जाए फिर कभी भी उसे रोने ना दिया ऐसा क्या काम किया… इतना कौन करता है किसी के लिए जितना तूने कर दिया है मेरे लिए मेरी हर खुशी का इन्तजाम किया क्या ज़रा सा मैंने तेरे नाम लिया ऐसा क्या काम किया… ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया Krishan Bhagwan Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Aisa Kya Kam Kiya Hamne Tera ...

मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो लिरिक्स - Maiya Mori Mai Nahi Makhan Khayo Lyrics

चित्र
मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो  लिरिक्स मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो  भोर भयो गैयन के पाछे,  मधुवन मोहिं पठायो  चार पहर बंसीबट भटक्यो,  साँझ परे घर आयो ॥ मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो  मैं बालक बहिंयन को छोटो,  छींको किहि बिधि पायो । ग्वाल बाल सब बैर परे हैं,  बरबस मुख लपटायो ॥ मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो  तू जननी मन की अति भोरी,  इनके कहे पतिआयो । जिय तेरे कछु भेद उपजि है,  जानि परायो जायो ॥ मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो  यह लै अपनी लकुटि कमरिया,  बहुतहिं नाच नचायो । 'सूरदास' तब बिहँसि जसोदा,  लै उर कंठ लगायो ॥ मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो  Krishan Bhagwan Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Maiya Mori Mai Nahi Makhan Khayo   Singer:-    Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के ...

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया लिरिक्स - Tujhe Dekh Ke Dil Bharta Hi Nahi Ab Jau Kaha Main Sawariya Lyrics

चित्र
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया लिरिक्स मोहन नैना आपके नौका के आकार जो जन इनमे बस गए सो जन है गए पार आ पिया इन नैनन में मैं पलक ढाप तोहे लूँ ना मैं देखूं गैर को ना तोहे देखन दूँ तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया पिया छोड़ गए दिल तोड़ गए अब बनके फिरूं मैं बावरिया तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया तिरछी चितवन बांकी है अदा, तेरे नैन कटीले कजरारे, अब तेरे बिना जी लगता नहीं, अब काहे सताए सांवरिया, तुझे देख के दिल भरता ही नहीं, अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया, तेरी मुरली की मीठी तानों पर, दिल मेरा कन्हैया खोने लगा, अब आके सुना दो बांसुरिया, अब मिल भी जाओ सांवरिया, तुझे देख के दिल भरता ही नहीं, अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया, सावन की मस्त बहारों में, दिल रो रो कर मेरा तड़प गया, मेरे नैना ऐसे बरस रहे, जैसे सावन की हो बादरिया, तुझे देख के दिल भरता ही नहीं, अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया, Krishan Bhagwan Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tujhe Dekh Ke Dil Bharta Hi Nahi Ab Jau Kaha Main Sawariya   Si...

करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए लिरिक्स - Karam Itana Bihari Ji Ka Ek Baar Ho Jaye Lyrics

चित्र
करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए लिरिक्स बली जाऊ सदा  इन नैनन की  बलिहारी छटा पे मै होता रहू  कभी भूलू  ना नाम तुम्हारा प्रभु  चाहे जागृत या स्वप्न मे सोता रहु  हा कृष्ण ही कृष्ण पुकारा करू  मुख आँसुओ से नित ढोता रहू  ब्रिजराज तुम्हारे वियोग मे मै  बस यू ही निरंतर रोता रहु  करम इतना बिहारी जी का  एक बार हो जाए  जिधर देखू  जहां देखू  तेरा दीदार हो जाए  करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए  मुझे दुनिया से क्या मतलब  मुझे तुमपर भरोसा  है  तेरी जिसपर कृपा होवे  तो बेड़ा पार हो जाए  करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए  जिधर देखू  जहां देखू  तेरा दीदार हो जाए  धूल ये आपके दर की  शहंशाओ से बढ़कर है  अगर ये गुलामी है  तो ये हर बार हो जाए  करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए  जिधर देखू  जहां देखू  तेरा दीदार हो जाए  ना कोई इनके जैसा है  मेरा बाँके तो ऐसा है  जो बाँके रंग मे रंग जाए  तो जय जयकार हो जाए  करम इतना बि...

​​राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स - Radhe Radhe Kahane Ki Aadat Si Ho Gayi Hai Lyrics

चित्र
राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है लिरिक्स श्याम है मेरी आत्मा  श्याम है दिल के चैन श्याम नहीं जिनमे बसे  सुने है वो नैन ​​राधे राधे श्री राधे कहने की  आदत सी हो गई है  ​​जय राधे राधे राधे  बरसाने वाली राधे    ​​राधे राधे राधे कहने की  आदत सी हो गयी है। श्री जी के चरनो मे रहने की  आदत सी हो गयी है कोई पागल या दिवाना  और मस्ताना हि कहे  मुझे पागल पागल मत बोलो  छलिया का मै हु दीवाना  तुम भी एक दिन पागल हो जाओगे  एक बार जरा वृंदावन आना  ऐसी बातो को अब सहने कि  आदत सी हो गयी है  मेरी फ़रियाद पे तुमने  न कोई गौर किया  बीती बातों को दोहराने की  आदत सी हो गई है अब चाहे डूबा दो या बना दो  कोई गम भी तो नही  हमको तेरे नाम में बहने कि  आदत सी हो गई है ॥ ​राधे राधे राधे कहने की  आदत सी हो गयी है । श्री जी के चरनो मे रहने की  आदत सी हो गयी है ॥ Radha Rani Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Radhe Radhe Kahane Ki Aadat Si Ho Gayi Hai   Singer:-  ...

तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ लिरिक्स - Tujhese Milne Baba Mai Kedar Aa Raha Hu Lyrics

चित्र
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ लिरिक्स मेरा आन शिव मेरा मन शिव मेरा प्राण तुही है शिव शम्भू. धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ..  मेरा आन शिव मेरा मन शिव मेरा प्राण तुही है शिव शम्भू.. स्वर्ग से आती वह जो हवा है भक्तों की तेरे वो तो दवा है सोचूँ तुझे तो मैं मुस्कुराउ उसमे ही अपना अलग ही मजा है देखा था जो वो साकार पा रहा हु तुझसे  मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ.. कर्पूरगौरम् करुणावतारम् संसारसारं भुजगेंद्रहारम् | सदावसंतं हृदयराविंदे भवाम् भवानीसहितम् नमामि तेरे नाम की माला जपके भव से पार जा रहा हूँ तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ.. केदार आ रहा हू, केदार आ रहा हू...... Shiv Ji kE bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tujhese Milne Baba Mai Kedar Aa Raha Hu   Singer:-  Shekhar Jaiswal   Lyrics  :-  Shekhar Jaiswal ऐसे ही सुन्दर भजन आप निच...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं